2026 की पहली छमाही तक जियो आईपीओ, भारत तरक्की की राह पर

रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने किया ऐलान
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक में बोलते हुए रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। मुकेश अंबानी ने लंबे समय से प्रतिक्षित जियो के आईपीओ के बारे में भी बताया। मुकेश अंबानी ने बताया कि आईपीओ के सारे प्रबंध पूरा करते हुए इसे 2026 की पहली छमाही तक लाने की कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत उभर रहा है और इसे कोई रोक नहीं सकता। मुकेश अंबानी ने कहा, भारत पहले ही दुनिया की शीर्ष चार अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जीडीपी सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में सबसे तेजी से बढ़ रही है। भारत को दुनिया के मॉडल की नकल करने की जरूरत नहीं है। हमारे पास अपना विजन है। हमारे पास अपना इंडिया फर्स्ट मॉडल बनाने की क्षमता है। डीप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हमारा मॉडल भारत की सुरक्षा को मजबूत करेगा। लोगों के जीवन को बेहतर बनाएगा और पर्यावरण की रक्षा करेगा।
रिलायंस के एजीएम में कंपनी के करीब 44 लाख शेयरधारकों के शामिल होने की उम्मीद है। इस मौके पर कंपनी के मुखिया मुकेश अंबानी लंबे समय से प्रतीक्षित कंपनी की परियोजनाओं के बारे में बता रहे हैं। रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी ने साल 2019 के एजीएम में शेयरधारकों को बताया था कि कंपनी अपनी टेलिकॉम और रिटेल इकाइयों को पांच वर्षों के भी लिस्ट करने पर विचार करेगी। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई ठोस जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है।