उत्तर प्रदेशराज्य

कोतवालेश्वर महादेव की नगर भ्रमण यात्रा में सहयोग करने वाले सम्मानित

लखनऊ : सनातन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है। इसकी परंपराओं और मान्यताओं को जीवित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह बातें कोतवालेश्वर महादेव के नगर भ्रमण यात्रा में सहयोग करने वालों के सम्मान में आयोजित समारोह में मंदिर के महंत विशाल गौड़ ने कहीं। उन्होंने यात्रा में सहयोग देने वाले सदस्यों का आभार जताते हुए सभी को सम्मानित किया। कोतवालेश्वर महादेव की नगर भ्रमण यात्रा का भव्य आयोजन गत 28 जुलाई को सावन के तीसरे सोमवार को किया गया था। यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया था। चौक कोतवाली स्थित कोतवालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित हरिताजिका तीज पर भजन संध्या और सुंदरकांड के बाद सम्मान समारोह में कोतवालेश्वर ट्रस्ट के अजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, आनंद रस्तोगी, अजय खन्ना, संदीप अग्रवाल, अंकुर दीक्षित, पंकज अग्रवाल, अवध अग्रवाल, आशीष मिश्रा, डॉ राज कुमार वर्मा, अनुराग मिश्रा, निखिल अग्रवाल, आचार्य राजेश शुक्ला, नीरज अवस्थी आदि पदाधिकारियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button