देश-विदेश

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- सबसे ज्यादा शराब पीती हैं एमपी की महिलाएं

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब पीती हैं. लाड़ली बहना के नाम पर वोट लिए और आज वे ही सबसे ज्यादा नशा कर रही हैं. इस बयान में जीतू पटवारी ने प्रदेश में शराब और ड्रग्स की खपत को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “पूरे देश में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब की खपत है.” साथ ही यह भी जोड़ा कि ड्रग्स के मामले में मध्य प्रदेश ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है. पटवारी ने इस स्थिति के लिए मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि प्रदेश में शराब और ड्रग्स की बढ़ती समस्या को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है.

जीतू पटवारी के बयान के बाद बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, “जीतू पटवारी प्रदेश की महिलाओं को शराबी बात कर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.” अजय सिंह यादव ने यह भी कहा कि जीतू पटवारी ने महिलाओं का अपमान किया है और उन्हें बताना चाहिए कि किस आधार पर प्रदेश की महिलाओं के लिए वो ऐसी बातें बोल रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी को अपने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए, क्योंकि प्रदेश की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी.

Related Articles

Back to top button