कई जगह एयरटेल की सर्विसेज डाउन, नेटवर्क और इंटरनेट में दिक्कत

नई दिल्ली : देश के कई इलाकों में एयरटेल की सर्विसेज फिर से डाउन हो गईं हैं। बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता समेत कई बड़े शहरों में एयरटेल यूजर्स को नेटवर्क सिग्नल नहीं मिल रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार एयरटेल की सर्विस डाउन हुई हैं। इससे पहले 18 अगस्त को देश भर में एयरटेल यूजर्स को सिग्नल से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था। वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज का रियल टाइम स्टेटस बताने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, एयरटेल की सर्विसेज में सुबह 11 बजे से इंटरनेट, कॉल्स, और मैसेजिंग सर्विसेज प्रभावित हुई हैं। दोपहर 12:05 बजे सबसे ज्यादा करीब 7000 शिकायतें दर्ज की गईं। समस्या फेस कर रहे करीब 52% लोगों को मोबाइल सिग्नल में दिक्कत आ रही है। 31% लोगों को मोबाइल इंटरनेट में दिक्कतें हो रही हैं। वहीं 17% लोगों ने टोटल ब्लैकआउट की शिकायत दर्ज की है।