देश-विदेश

पाक मीडिया का दावा, भारत ने पाकिस्तान को बाढ़ की चेतावनी दी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को संभावित बाढ़ की जानकारी दी है।जियो न्यूज और द न्यूज इंटरनेशलनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने 24 अगस्त की सुबह जम्मू की तवी नदी में बड़े बाढ़ की आशंका को लेकर इस्लामाबाद को आगाह किया। कहा जा रहा है कि भारतीय उच्चायोग ने यह अलर्ट सीधे पाक अधिकारियों को भेजा। हालांकि, अब तक न तो नई दिल्ली और न ही इस्लामाबाद की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है। अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था।

Related Articles

Back to top button