मनोरंजन
तलाक की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच तलाक की अफवाहें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, बताते चलें कि गोविंदा के मैनेजर ने तलाक की खबरों को पूरी तरह से झूठा बताया है। अब सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया। इसे देख नेटिजंस के रिएक्शंस आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेता गोविंदा को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वह व्हाइट कलर की शर्ट-पैंट और कोट पहने दिख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक कलर को गॉगल लगाया हुआ है, जो उनके लुक को डैशिंग बना रहा है। साथ ही वीडियो की शुरुआत में देखा जाता है कि अभिनेता किसी को सीटी मारकर अपने पास बुलाते हैं। फिर एक्टर अपने फैंस को प्यार देते हैं और उनके साथ कुछ फोटोज भी क्लिक कराते दिखते हैं।