खेल

Shooting : एलावेनिल ने रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता, चीनी शूटर को हराया

जूनियर विमेंस टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड अपने नाम किया

नई दिल्ली : भारत की दो बार की ओलिंपियन एलावेनिल वलारिवन ने कजाकिस्तान के शिमकेंट शूटिंग प्लाजा में आयोजित 16वें एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप के पांचवें दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। वहीं, जूनियर महिला टीम ने 10 मीटर एयर राइफल में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड अपने नाम किया। एलावेनिल ने 24 शॉट्स के फाइनल में चीन की 16 साल की पेंग शिनलू को कड़ी टक्कर देते हुए 253.6 का स्कोर बनाया, जो एक नया एशियाई फाइनल रिकॉर्ड है। पेंग 0.6 अंक पीछे रहकर सिल्वर मेडल जीता, जबकि कोरिया की क्वोन यूनजी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

एलावेनिल का यह इस इवेंट में दूसरा इंडिविजुअल गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने 2019 में चीन के ताइयुआन में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता था। उनकी साथी भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं, जिनका स्कोर 208.9 रहा। एलावेनिल ने चीन की 16 साल की पेंग शिनलू को हरा कर गोल्ड जीता। पहली सीरीज (पांच शॉट्स) के बाद एलावेनिल चौथे स्थान पर थीं। दूसरी सीरीज के बाद वे संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं। इसके बाद अगले 14 सिंगल्स शॉट्स में उन्होंने 10.5 से कम स्कोर नहीं किया। कोरिया की क्वोन और चीन की पेंग ने उनका पीछा किया, लेकिन एलावेनिल ने लगातार बढ़त बनाए रखी। क्वोन का 22वां शॉट 9.9 रहा, जिसके कारण उनकी गोल्ड की उम्मीदें खत्म हो गईं। पेंग ने अंत तक हार नहीं मानी और 10.8 के साथ फाइनल शॉट लगाया, लेकिन एलावेनिल ने 10.6 और 10.7 के शॉट्स के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी और गोल्ड अपने नाम किया।

Related Articles

Back to top button