थाई महिला फर्जी पासपोर्ट से भारत पहुंची, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

लखनऊ : अमौसी एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन टीम ने एक थाई महिला को फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा है। थोंगफुन चायफा उर्फ दरिन चोकथनपट नाम की यह महिला पहले से ब्लैकलिस्टेड थी। महिला को मार्च 2025 में एग्जिट परमिट पर भारत से भेजा गया था। इसके बाद वह 31 जुलाई 2025 को फर्जी पासपोर्ट से रक्सौल बॉर्डर से भारत में प्रवेश कर गई। लखनऊ निवासी जसविंदर सिंह ने अपने साथियों नवेंदु मित्तल और शुवेंदु निगम की मदद से महिला के लिए कई फर्जी पासपोर्ट बनवाए।
20 अगस्त को इमिग्रेशन और खुफिया विभाग ने जसविंदर और महिला को पकड़कर सरोजनी नगर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही जांच की। आरोपियों को छोड़ दिया गया। बाद में महिला को एयरपोर्ट से भागने की कोशिश के दौरान फिर पकड़ा गया। जांच में तीन पासपोर्ट, दो थाई आईडी, बोर्डिंग पास और दो मोबाइल फोन मिले हैं। इमिग्रेशन अधिकारियों ने सरोजनी नगर थाने में जसविंदर सिंह, नवेंदु मित्तल, शुवेंदु निगम और थाई महिला के खिलाफ बीएनएस एक्ट और विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14(b), 14(c) में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति के अनुसार मामले की जांच चल रही है।