व्यापार

GST सुधारों की हलचल के बीच शेयर बाजारों में तेजी

मुंबई : दिवाली तक जीएसटी व्यवस्था में बड़े सुधारों की योजनाओं से बाजार में आशावाद के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी देखी गई। शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में पिछले दिन की तेजी जारी रही। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 203.44 अंक चढ़कर 81,477.19 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 53.4 अंक बढ़कर 24,930.35 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, टाइटन और इंफोसिस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। हालांकि, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 550.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Related Articles

Back to top button