उत्तर प्रदेशराज्य

KGMU के डॉक्टरों ने किया चमत्कार, मासूम को मौत के मुंह से निकाला

3 साल के बच्चे के सिर में घुसी लोहे की रॉड, ऑपरेशन कर बचाई जान

लखनऊ : राजधानी के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर एक बार फिर भगवान साबित हुए है। केजीएमयू के डॉक्टरों ने तीन साल के मासूम बच्चे के सिर में घुसी लोहे की रॉड कई घंटों तक चले सफल ऑपरेशन के बाद निकाल दिया है। इससे उस मासूम बच्चे की जिंदगी बचाई जा सकी है। पीड़ित परिवार ने केजीएमयू के डॉक्टरों को भगवान बताया, उनका कहना है कि केजीएमयू ही उनके लिए मंदिर है।

दरअसल लखनऊ के गोमतीनगर निवासी रजनीश कुमार का तीन साल का बेटा कार्तिक शनिवार शाम को छत पर खेलते समय अचानक से तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। कार्तिक नीचे लगी लोहे की रेलिंग पर गिर गया था, जिसकी वजह से उसके आंख से थोड़ी दूर सिर में और दाहिने हाथ के कंधे में लोहे की नुकीली रेलिंग घुस गई। पीड़ित परिवार आनन फानन में बच्चे को मैक्स हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने कम से कम 10 लाख रुपये का खर्चा बता दिया। साथ ही यह भी बताया कि बच्चे के बचने की उम्मीद कम है, वो कोमा में भी जा सकता है।

केजीएमयू डॉक्टरों की टीम ने किया कमाल
रजनीश कुमार ने कहा कि केजीएमयू के डॉक्टर भगवान है। यहां के डॉक्टर और जो मशीनें यहां है वो शायद ही कही हो। हमारा बच्चा बच गया, इससे बढ़ कर कुछ नहीं हो सकता है। वहीं इस मुश्किल घड़ी में ऑपरेशन की सारी व्यवस्था का जिम्मा उठाया डॉ. केके सिंह ने उठाया है। ऑपरेशन करने में अहम भूमिका निभाने वालों में डॉ. अंकुर बजाज, डॉ. सौरभ रैना, डॉ. जैसन गोलमी और डॉ. अंकिन बसु शामिल रहे हैं। फिलहाल मासूम कार्तिक ऑपरेशन के बाद आईसीयू में हैं। उसका इलाज चल रहा है। अभी कुछ दिन तक उसे अस्पताल में ही रहना होगा।

Related Articles

Back to top button