उत्तर प्रदेशराज्य

BJP का झंडा लगी गाड़ी ने 10 को रौंदा, तीन की हालत गंभीर

लखनऊ में डेढ़ किमी गाड़ी दौड़ाई, सिपाही से भिड़ा

लखनऊ : राजधानी में स्कॉर्पियो ने जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने जा रहे 10 लोगों को रौंद दिया जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है। शनिवार रात लोग पैदल ही मंदिर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पीछे से आई और लोगों को टक्कर मार दी। चीख-पुकार सुनकर लोग ड्राइवर को पकड़ने दौड़े तो उसने उनके ऊपर भी कार चढ़ा दी। फिर दूसरी गाड़ियों में टक्कर मारता चला गया। इस दौरान कार का एक टायर फट गया, लेकिन वह फटे टायर पर ही गाड़ी दौड़ाता रहा।

इसी दौरान एक सिपाही बाइक से वहां पहुंचा और कार का पीछा शुरू कर दिया। यह देखकर ड्राइवर ने कार रोकी और सिपाही से हाथापाई करने लगा। तब तक पीछे से पहुंचे लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया। घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग बाजार में हुई।

पुलिस ने बताया- घायलों को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान हुसैनगंज निवासी अक्षय सिंह के रूप में हुई है। गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा था। आरोपी के खिलाफ तीन जिलों में हत्या और लूट के 8 मामले दर्ज हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ाव की भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button