सोनकर धर्मशाला में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ भव्य आयोजन

वाराणसी : सोनकर धर्मशाला समिति टकटकपुर, के वर्तमान अध्यक्ष राजकुमार सोनकर के प्रेरणादायक नेतृत्व में 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एक अत्यंत भव्य एवं उत्साहवर्धक समारोह का आयोजन किया गया। समिति के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सोनकर ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा, “आज का यह पावन दिवस हम सभी भारतवासियों के लिए असीम गर्व का क्षण है। हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के अमर बलिदान को स्मरण करते हुए हमें देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए।”
पूर्व कोषाध्यक्ष मंजूलाल सोनकर ने अपने मार्मिक संदेश में व्यक्त किया, “यह स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए गर्व और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होने का अवसर है। हमारे पूर्वजों ने जिस स्वाधीन भारत का स्वप्न देखा था, उसे साकार करने का दायित्व अब हमारे कंधों पर है। धर्मशाला के माध्यम से हम समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर योगदान देकर इस स्वतंत्रता को सार्थक बना रहे हैं।”

उल्लेखनीय उपस्थिति
इस ऐतिहासिक अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य प्यारेलाल सोनकर, बसंत कुमार सोनकर, प्यारेलाल सोनकर, सच्चिदानंद सोनकर, सदाफल सोनकर, मिश्री लाल सोनकर, बाबूलाल सोनकर, लक्ष्मणप्रसाद सोनकर, शंकर सोनकर, संतोष सोनकर तथा एडवोकेट सत्य प्रकाश सोनकर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी उपस्थित जनों द्वारा एकस्वर में “जय हिन्द! जय भारत!” के उद्घोष के साथ यह ऐतिहासिक समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण
- तिरंगा फहराने का मार्मिक एवं गरिमामय समारोह
- देशभक्ति गीतों की मनोहारी श्रृंखला से माहौल रंगीला
- स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि की भावपूर्ण परंपरा
- अतिथियों के प्रेरक भाषण एवं विचारोत्तेजक संबोधन
- धर्मशाला के बाल प्रतिभागियों द्वारा स्वतंत्रता विषयक भाषणों की श्रृंखला