शिशु को स्तनपान कराएं, डायरिया व निमोनिया से बचाएं : डॉ.मजूमदार

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम
पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से आयोजन
मुरादाबाद : डायरिया के प्रति जन जागरूकता के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह (01-07 अगस्त) के तहत बुधवार को जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से आयोजित इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाली गर्भवती और धात्री महिलाएं उपस्थित रहीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदर्श नगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्वजीत मजूमदार ने कहा कि स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए ही हर साल एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है।
स्तनपान बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक बनने के साथ ही डायरिया और निमोनिया जैसी संक्रामक बीमारियों के जोखिम को भी दूर करता है। छह माह का होने तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध ही पिलाना जरूरी है क्योंकि बाहर का पेय या खाद्य पदार्थ देने से संक्रमण का जोखिम बना रहता है। मां के दूध में शिशु के लिए पौष्टिक तत्वों के साथ पर्याप्त पानी भी होता है, इसलिए गर्मियों में पानी देने से भी बचना चाहिए। स्तनपान से जहाँ एक ओर शिशु और माँ में लगाव बढ़ता है वहीँ माताओं में स्तन कैंसर का जोखिम भी कम होता है।

इस मौके पर डॉ. रेनू रानी ने कहा कि शिशुओं के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। बच्चे को जन्म के पहले घंटे में मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है। इस अहमियत को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और देखभाल करने वालों को अच्छी तरह समझना चाहिए और प्रसूता की इसमें मदद करें कि जितना जल्दी हो सके वह प्रसव के बाद बच्चे को स्तनपान कराना शुरू करें और छह माह वह बच्चे को सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराएँ। शहरी सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक संतोष कुमार ने सभी आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि समुदाय मे स्तनपान के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने पर ज़ोर दें। इस मौके पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फार्मासिस्ट कौशल कुमार, स्टाफ नर्स राजकुमारी, पीएसआई इंडिया से मोहम्मद रिजवान, ममता सैनी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

दूसरी ओर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईएसआई टाउन हाल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजदुलारी ने महिलाओं को स्तनपान के फायदे बताये। उन्होंने कहा कि छह माह तक सिर्फ और सिर्फ मां का दूध पिलाने से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बच्चे का समुचित शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उधर कच्ची बस्ती में आयोजित शहरी स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण दिवस पर भी गर्भवती और धात्री माताओं को स्तनपान के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर एएनएम निकिता, आशा कार्यकर्ता मीनू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा शर्मा ने विस्तार से स्तनपान के फायदे के बारे में बताया।