आया सावन झूम के : यूपी के 46 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट

लखनऊ : यूपी में मानसून पूरी तरह से प्रभावी है। आज के लिए प्रदेश के तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 31 अन्य जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है और 64 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ लाइन अभी भी प्रदेश के तराई इलाकों की ओर है। तराई व आगरा क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं।
रविवार को तराई, पूर्वांचल समेत विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली। तराई के कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। लखीमपुर खीरी और भदोही में सर्वाधिक 120 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 110 मिमी, अलीगढ़ में 100 मिमी, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, मिर्जापुर में 90 मिमी बारिश हुई। रविवार की देर शाम गोंडा, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट : सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।
यहां है भारी बारिश का यलो अलर्ट : संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन व आसपास के इलाकों में।

राजधानी में हुई इस सीजन की सबसे अच्छी बारिश
राजधानी में रविवार को इस सीजन की सबसे अच्छी बारिश हुई। बीते शनिवार को हुई अच्छी बरसात के बाद रविवार को दिन भर चली मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को तर-ब-तर कर दिया। इसके असर से एक दिन में पारा 4.8 डिग्री लुढ़क गया। इतना ही नहीं दिन और रात के पारे में महज 1.3 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा।
लखनऊ के मलिहाबाद में सर्वाधिक 52.5 मिमी और अमाैसी एअरपोर्ट पर 17.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी में कुल औसत बारिश 34.7 मिमी बारिश हुई। माैसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी लखनऊ में अच्छी बारिश के आसार हैं। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बूंदाबांदी का यह सिलसिला सोमवार और मंगलवार को भी जारी रह सकता है। मंगलवार से बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। रविवार को अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री की गिरवट के साथ 28.5 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का तापमान 0.1 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।