देश-विदेश

अलविदा! झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन

नई दिल्ली : झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार सुबह निधन हो गया. वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे. झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके बेटे हेमंत सोरेन ने उनके निधन की जानकारी दी और इस बात पर दुख जताया. बता दें कि उनको किडनी संबंधित बीमारी थी और इसके अलावा भी शरीर में कई दिक्कतें थीं. शिबू सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं, चलिए जानें कि इस हिसाब से उनको कितनी पेंशन मिलती थी और अब यह उनके परिवार के सदस्यों में से किसे मिलेगी.

कितनी बार रहे सीएम
शिबू सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री थी, ऐसे में एक्स सीएम को क्या सुविधाएं और पेंशन मिलती है, इसके लिए हर राज्य के नियम अलग हो सकते हैं. हालांकि अगर राजनीति में लंबे वक्त तक सेवा दी है तो इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री को आवास को विशेष सुविधा दी जाती है. शिबू सोरेम तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे, लेकिन वे एक बार भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. जब बिहार से अलग झारखंड बनाया गया था, उस वक्त वे 2005 में मुख्यमंत्री बने. अपने पहले कार्यकाल के दौरान वे महज 10 दिन, दूसरे कार्यकाल 2008 में करीब एक साल और तीसरे कार्यकाल में कुछ महीने ही मुख्यमंत्री बने रहे.

Related Articles

Back to top button