उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी को फुटवियर और लेदर विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने को प्रतिबद्ध : योगी

सीएम ने MSME विभाग की बैठक में कहा, ‘डिज़ाइन टू डिलीवरी’ मॉडल के साथ एकीकृत इकोसिस्टम विकसित होगा, उत्पादन, डिजाइन, अनुसंधान और प्रशिक्षण को एक मंच पर लाने की तैयारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई विभाग की बैठक में उत्तर प्रदेश को फुटवियर और लेदर विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य ‘डिज़ाइन टू डिलीवरी’ मॉडल के साथ एकीकृत इकोसिस्टम विकसित करेगा, जिसमें उत्पादन, डिजाइन, अनुसंधान और प्रशिक्षण को एक मंच पर लाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रस्तावित नई फुटवियर-लेदर नीति से राज्य में 22 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है। इसके तहत फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स के विकास, सहायक इकाइयों और मशीनरी निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। बकल्स, ज़िप, सोल, इनसोल, लेस, केमिकल्स व हील्स जैसे पुर्ज़ों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath during the MoU signing meeting between the National Dairy Development Board (NDDB) and the Uttar Pradesh Cooperative Dairy Federation in Lucknow on Wednesday, June 25, 2025. (Photo: IANS/X/@CMOfficeUP)

सीएम योगी ने जल्द ही नई औद्योगिक आस्थान नीति लाने की बात कही, जिससे भूमि आवंटन की प्रक्रिया पारदर्शी और डिजिटल होगी। उन्होंने ई-नीलामी प्रणाली, क्षेत्रीय दरों और लीज डीड निष्पादन को सरल बनाने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने निवेशकों की लागत घटाने के लिए ‘लीज़ रेंट मॉडल’ अपनाने का सुझाव दिया और कहा कि सीमित औद्योगिक भूमि का कुशल उपयोग सुनिश्चित करना राज्य की प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही उन्होंने क्लस्टर आधारित औद्योगिक विकास की नीति बनाने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button