भारत पर टैरिफ की ट्रंप की घोषणा के बाद शेयर बाजार धड़ाम

मुंबई : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 1 अगस्त से भारत से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूसी कच्चे तेल व सैन्य उपकरणों की खरीद पर जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। इस दौरान बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 786.36 अंक गिरकर 80,695.50 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 212.8 अंक गिरकर 24,642.25 पर आ गया।
इस घोषणा को अमेरिका की ओर से की गई मांगों पर नई दिल्ली को सहमत कराने के लिए एक दबाव रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसने हाल के दिनों में जापान, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे प्रमुख भागीदारों के साथ अनुकूल व्यापार समझौते किए हैं। जुर्माना ऐसे समय में लगाया गया है, जब भारत ने रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की बड़ी खरीदारी की है। भारत रूसी आयात पर जुर्माना झेलने वाला पहला देश है।