चुनौतियां गंभीर, एआई के दौर में कौशलपूर्ण होने की जरूरत : प्रो हरिकेश सिंह

RSMT में बीबीए/बीसीए पाठ्यक्रम के ओरिएंटेशन कार्यक्रम
वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में बीबीए/बीसीए के पांच दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति, जेपी विश्वविद्यालय छपरा ने कहा कि नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के दौर में अत्यधिक कौशलपूर्ण होना चाहिए अन्यथा चुनौतियां अत्यंत गंभीर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि 3एच, हेड, हार्ट और हैंड की हार्मोनी होनी चाहिए। आप सभी उद्योग जगत के अनुरूप अपने आप को अवश्य ढालेें।

सम्मानित अतिथि राजेश भाटिया, अध्यक्ष एसआईए ने उद्योग जगत की वर्तमान अस्थिरता की ओर इंगित करते हुए कहा कि नवप्रवेशी विद्यार्थियों को उद्योग जगत के अनुसार उत्पादक बनने के लिए लगातार मेहनत करनी होगी। एंटरप्रेन्योरशिप पर जोर देते हुए खुद अपने सपनों को पूरा करके लोगों को जाब देने लायक बनिये।

सम्मानित अतिथि डॉ डीके सिंह, प्रधानाचार्य उदय प्रताप महाविद्यालय ने विद्यार्थियों से राजर्षि जी के मूल्यों को अवगत करने की आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्किल के क्षेत्र में छात्रों को बहुत ध्यान देना होगा। भाषा को बैरियर न बनने दें। जिस क्षेत्र में जाना हो उस पर अपनी प्राथमिकता तय करें और प्रयास करें।

इस प्रोग्राम में एनडीएमआईटी संस्था का प्रायोजक के रूप में सहयोग रहा। अतिथियों का स्वागत प्रभारी/निदेशक डॉ अमन गुप्ता ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन डा सीपी सिंह ने दिया। संचालन डॉ प्रीति सिंह ने किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।