पीएम मोदी के दौरे की तैयारी पर सीएम योगी सख्त

दिए निर्देश- सुरक्षा हो चाक-चौबंद, स्वच्छता बनी रहे, कार्यक्रम हो सफल, कार्यक्रम के हर पहलू में न हो कोई चूक
–सुरेश गांधी
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर सभी तैयारियों की बारीकी से पड़ताल की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने, स्वच्छता अभियान को तेज करने और जनसभा स्थल पर सभी बुनियादी सुविधाओं को समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन श्रावण मास के पवित्र अवसर पर हो रहा है, ऐसे में यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि आयोजन सफल, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रहे। सेवापुरी के बनौली में होने वाली जनसभा को लेकर उन्होंने विशेष दिशा-निर्देश दिए कि जलभराव, जाम, पेयजल, टॉयलेट, और बैठने की सुविधा जैसी सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी हों।

बैठक में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री दौरे से जुड़ी तैयारियों का ब्यौरा दिया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून-व्यवस्था, पार्किंग, जनसभा स्थल और सेफ हाउस की सुरक्षा की जानकारी साझा की। बैठक में श्रम मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायकगण, एडीजी पियूष मोर्डिया, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीआईजी वैभव कृष्णा समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक और नदी सफाई के निर्देश
सीएम योगी ने सभा स्थल पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा और वरुणा नदी की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को सख्त हिदायत दी कि शहर में कहीं भी गंदगी या जलभराव की स्थिति न बनने पाए।

सीसीटीवी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और भीड़ नियंत्रण पर जोर
उन्होंने निर्देशित किया कि पुलिस प्रशासन रूट पर जाम की स्थिति न होने दे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम सुचारु रूप से काम करे और जनसभा के दौरान किसी भी उपद्रव या शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
दर्शन पूजन कर लिया बाबा का आशीर्वाद
समीक्षा बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री ने बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर प्रशासन की तैयारियों की भी सराहना की।