देश-विदेश

बैंकॉक में भीषण गोलीबारी, 6 लोगों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली

बैंकाक : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सोमवार को एक भीषण गोलीबारी की घटना में छह लोगों की मौत हो गई. यह हमला शहर के ओर टॉर कोर मार्केट में हुआ, जो बैंकॉक के प्रसिद्ध चतुचक मार्केट के पास स्थित है और आमतौर पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भरा रहता है. मारे गए लोगों में चार सुरक्षा गार्ड, एक महिला और खुद हमलावर शामिल है, जिसने फायरिंग के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी. बैंक सुए जिले के डिप्टी पुलिस प्रमुख वोरापत सुकथाई ने बताया कि अब तक इसे एक मास शूटिंग माना जा रहा है. पुलिस हमलावर की पहचान करने और हमले के पीछे के कारणों की जांच में जुटी है.

थाईलैंड में इस तरह की गोलीबारी कोई नई बात नहीं है. वहां बंदूकों की खरीद आसान है और गन कंट्रोल कानूनों का पालन अक्सर ढीला रहता है, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आती हैं. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद वर्षों पुराना है, जिसका केंद्र प्रीह विहार मंदिर क्षेत्र है. यह विवाद 1962 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा कंबोडिया के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद भी पूरी तरह सुलझा नहीं. दोनों देशों की सेनाएं समय-समय पर इस क्षेत्र में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें झड़पें और गोलीबारी की घटनाएं भी शामिल रही हैं.

Related Articles

Back to top button