28 को नगर भ्रमण पर निकलेंगे कोतवालेश्वर महादेव, जानेंगे शहर का हाल-चाल

लखनऊ : सोमवार को चौक कोतवाली स्थित कोतवालेश्वर मंदिर से कोतवालेश्वर महादेवजी नगर भ्रमण यात्रा पर निकलेंगे। यह जानकारी यहां मंदिर परिसर में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मंदिर के महंत विशाल गौड़ ने दी। उन्होंने बताया कि कोतवालेश्वर को चांदी पालकी में बैठाया जायेगा, उसके पश्चात प्रशासन द्वारा बाबाजी की आरती व गॉड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। प्रशासन से आये होमगार्ड बैण्ड बजाकर बाबा को प्रस्थान करेंगे। नगर भ्रमण यात्रा कोतवालेश्वर महादेव मंदिर से कोनेश्वर और चरक चौराहा होते हुए बैंड बाजे के साथ मंदिर में पुन:वापसी पर भव्य आतिशबाजी की जायेगी। कोतवालेश्वर महादेव नगर भ्रमण करते हुए शहर का हाल-चाल जानेंगे। इस नगर भ्रमण में काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहेंगे।
नगर भ्रमण यात्रा में महाराष्ट्र से आए रंगोली कलाकारों द्वारा रंगोली बनाई जायेगी। प्रशासनिक घोड़े-घोड़ी, हाथी, ऊंट तथा 10 रिक्शों पर मूर्ति वाली झांकियां, डीजे इलु मस्ताना झांकी, ब्रास बैंड, 6 बगियां, डमरू ग्रुप, बनारस की झांकी, झंकार बैंड, शंकर जी की 11 फिट मूर्ति, पीले वस्त्रों में महिलाएं झांझ बजायेगी। इस यात्रा में ऑक्सीजन गैस से फूलों की वर्षा भी की जाएगी। महंत ने बताया कि यात्रा का आमंत्रण ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमन्त्री) उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, अपर्णा यादव (समाज सेविका भाजपा), नीरज सिंह (नेता भाजपा), डॉ महेंद्र सिंह ( राज्य सभा सदस्य), विनय कटियार (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा) को भी भेजा गया है। इस अवसर पर श्री कोतवालेश्वर ट्रस्ट के अजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, आनंद रस्तोगी, अजय खन्ना, संदीप अग्रवाल, अंकुर दीक्षित, पंकज अग्रवाल, अवध अग्रवाल, आशीष मिश्रा, डॉ राज कुमार वर्मा, अनुराग मिश्रा, निखिल अग्रवाल, आचार्य राजेश शुक्ला, नीरज अवस्थी आदि व समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।