देश-विदेश

मोदी के नेतृत्व में बढ़ रहा भारत का वैश्विक कद : पीयूष गोयल

नई दिल्ली : भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कारगिल विजय दिवस, भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह दिन भारत के लिए गौरव और आत्मबल का प्रतीक है, जब हमारे बहादुर जवानों ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया था। पीयूष गोयल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत की उस वीरगाथा की याद दिलाता है, जब सेना ने दुर्गम पहाड़ियों पर चढ़कर दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व को याद करते हुए कहा कि उस दौर में भारत ने अपनी जमीन की रक्षा के लिए कड़ा संदेश दिया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भी यही नीति जारी है, जो देश की एकता और अखंडता को चुनौती देगा, उसे सख्त जवाब मिलेगा।

भारत-यूके एफटीए: ऐतिहासिक व्यापार समझौता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीयूष गोयल ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) हुआ है, जो अब तक का भारत का सबसे बड़ा और व्यापक समझौता है। इससे फार्मा, वस्त्र, रत्न-आभूषण, खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में निर्यात के नए अवसर खुलेंगे। यह समझौता भारतीय उत्पादों को ब्रिटेन के बाजार में मजबूत प्रतिस्पर्धा देने में मदद करेगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) से भारत को व्यापक आर्थिक लाभ मिलेगा। यह केवल व्यापारिक साझेदारी नहीं, बल्कि समृद्धि का साझा रोडमैप है। समझौते के तहत 95% भारतीय कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात को ब्रिटेन में ड्यूटी-फ्री पहुंच मिलेगी। साथ ही, भारतीय डेयरी क्षेत्र को संरक्षण दिया गया है और उस पर पूर्व की तरह शुल्क जारी रहेगा, जिससे किसानों और पशुपालन को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

Related Articles

Back to top button