खेल

रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद गिल का बल्ला पड़ा धीमा

मैनचेस्टर : भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 264 रन बना लिए हैं। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा 19-19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 29 रन की साझेदारी हो चुकी है। कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर इस टेस्ट में फेल रहे। शुरुआती दो मैचों में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो चुका है। गिल ने हेडिंग्ले और एजबेस्टन को मिलाकर ही सीरीज में 600 के करीब रन बना लिए थे, लेकिन लॉर्ड्स और अब मैनचेस्टर में उनके बल्ले से रन नहीं निकला है। लॉर्ड्स की दोनों पारियों और ओल्ड ट्रैफर्ड की एक पारी को मिलाकर कुल तीन पारियों में वह 34 रन बना पाए हैं। इससे पहले उन्होंने चार पारियों में 585 रन बनाए थे।

गिल को मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट किया। गिल 23 गेंद में 12 रन बना सके। इससे पहले लॉर्ड्स की पहली पारी में उन्होंने 16 रन और दूसरी पारी में छह रन बनाए थे। इसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, हेडिंग्ले में पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 147 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में आठ रन बनाए थे। इसके बाद बर्मिंघम में तो उन्होंने इतिहास रच दिया था। पहली पारी में गिल ने 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली। भारत ने बर्मिंघम में टेस्ट जीतकर इतिहास रचा था। टीम इंडिया इस जगह पर टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।

Related Articles

Back to top button