व्यापार

ब्रिटिश लग्जरी कारें अब भारत में होंगी सस्ती

भारत-यूके एफटीए को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक कदम

नई दिल्ली : भारत और यूनाइटेड किंगडम ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की है। जिसके तहत दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) (एफटीए) को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस समझौते की जानकारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी। इस डील का सबसे बड़ा असर भारत में बिकने वाली ब्रिटिश लग्जरी कारों पर पड़ेगा, जो अब पहले से काफी सस्ती हो सकती हैं। इस समझौते के तहत, अब भारत में ब्रिटेन से आने वाली कारों पर लगने वाला भारी-भरकम टैक्स, जो अभी 100 प्रतिशत से ज्यादा है, घटाकर करीब 10 प्रतिशत तक किया जा सकता है। हालांकि, यह टैक्स में छूट एक तय कोटा के तहत मिलेगी, जिसकी संख्या फिलहाल घोषित नहीं की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस करार की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर देते हुए लिखा, भारत और यूके के बीच एक ऐतिहासिक और परस्पर लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पूरा हुआ है। साथ ही डबल कंट्रीब्यूशन कंवेंशन पर भी सहमति बन गई है। इस समझौते के साथ-साथ दोनों देशों ने डबल कंट्रीब्यूशन कंवेंशन नाम के करार पर भी बातचीत पूरी कर ली है। हालांकि, द्विपक्षीय निवेश संधि पर बातचीत अभी जारी है। इस एफटीए के जरिए 2030 तक भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार दोगुना होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button