समाज के स्वावलंबन की दिशा में सोनकर धर्मशाला का ऐतिहासिक कदम

पुस्तकालय व सिलाई-ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र का भव्य उद्घाटन
वाराणसी : समाज को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करने हेतु सोनकर धर्मशाला, टकटकपुर द्वारा “पुस्तकालय, सिलाई-कढ़ाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र” का भव्य उद्घाटन समारोह धर्मशाला परिसर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि शांति देवी सोनकर, जिनके स्नेह और मार्गदर्शन से यह आयोजन संभव हो सका। अध्यक्षता राजकुमार सोनकर ‘सर जी’ (अध्यक्ष, सोनकर धर्मशाला) ने की। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे जिनमें केपी सिंह सोनकर, लक्ष्मण प्रसाद सोनकर (पूर्व अध्यक्ष), मंजू लाल सोनकर (पूर्व कोषाध्यक्ष), कल्लू राम सोनकर, प्रो. राजेन्द्र प्रसाद सोनकर,प्यारे लाल सोनकर, बसंत सोनकर, दिलीप कुमार सोनकर, राकेश दत्त सोनकर, विरेन्द्र सोनकर, बबलू सोनकर, विनोद सोनकर और शंकर सोनकर प्रमुख रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन समिति के सदस्यों– सच्चिदानंद सोनकर, बाबूलाल सोनकर, मिश्री लाल सोनकर, लक्ष्मण प्रसाद सोनकर और संजय सोनकर ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचालन की कमान मनोज सागर सोनकर एवं रामेश्वरी सोनकर ने की। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के युवाओं और महिलाओं को शिक्षा व कौशल के ज़रिए आत्मनिर्भर बनाना है। पुस्तकालय से ज्ञानवृद्धि और सिलाई-ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

पुस्तकालय में बच्चों के लिए पठन-पाठन की सभी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध होंगी। महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण भी पूर्णतः निःशुल्क है। कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह समाज की सेवा और सशक्तिकरण हेतु समर्पित प्रयास है। समारोह के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में समाज के लोगों की सहभागिता ने इस आयोजन को सामाजिक जागरूकता और एकजुटता का प्रतीक बना दिया।