9 पीसीएस अफसर बदले, अरविंद मिश्रा बने अपर सूचना निदेशक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को नौ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। सबसे खास बात यह है कि सूचना विभाग को नया अपर निदेशक मिल गया है। सरकार की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार अरविंद मिश्रा को सूचना निदेशालय में नया अपर निदेशक बनाया गया है।अलका वर्मा को निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है।
गौरव रंजन श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में उप सचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।अमित कुमार द्वितीय को एडीएम बहराइच और महेंद्र पाल सिंह को एडीएम नगर पूर्वी लखनऊ बनाया गया है। अविनाश चंद्र मौर्य को अपर जिलाधिकारी औरैया और नरेंद्र सिंह को उपनिदेशक मंडी परिषद उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी मिली है। गरिमा स्वरूप को विशेष कार्य अधिकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है।
देखें लिस्ट
अरविंद कुमार मिश्रा अपर निदेशक सूचना
विनोद कुमार गौड़ सीडीओ फर्रुखाबाद
डॉ अलका वर्मा निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं
गौरव रंजन श्रीवास्तव सचिव यूपी लोक सेवा आयोग
अमित कुमार द्वितीय एडीएम बहराइच
महेंद्र पाल सिंह एडीएम लखनऊ
अविनाश चंद्र मौर्य एडीएम औरैया
नरेंद्र सिंह उपनिदेशक मंडी परिषद लखनऊ
गरिमा स्वरूप ओएसडी मुख्य निर्वाचन अधिकारी