व्यापार

यूएस-इंडिया ट्रेड डील में देरी के बीच बाजार गिरावट के साथ बंद

नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में नरमी के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबार दिन मंगलवार 22 जुलाई 2025 को घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिला. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 14 अंक लुढ़ककर 82,186.81 पर बंद हुआ. एनएसई पर निफ्टी-50 भी 30 प्वाइंट यानी 0.12 प्रतिशत फिसलकर 25,060.90 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.

मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. बीएसई पर मिडकैप इंडेक्स 0.62 प्रतिशत गिर गया तो वहीं स्मॉलकैप में 0.17 प्रतिशत की गिरावट आयी. जिन जिन शेयरों में उछाल दिखी है, उनमें एटरनल (पूर्व में जोमैटो), आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल है. इसके अलावा, जिन स्कॉक्स में गिरावट आयी, वो हैं- एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टर्बो.

Related Articles

Back to top button