देश-विदेश
CBSE ने स्कूलों में हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाना किया अनिवार्य

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए नए नियम जारी किए हैं। अब सभी स्कूलों में हाई-रेजोल्यूशन CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों के सभी प्रवेश और निकास द्वार, लॉबी, कॉरिडोर, क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर रूम, खेल के मैदान और अन्य सामान्य क्षेत्रों में रियल टाइम ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग के साथ CCTV कैमरे लगाए जाएं। इसके अलावा, स्कूलों को कम से कम 15 दिनों तक इन कैमरों के फुटेज को सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी दी गई है। यह कदम छात्रों की सुरक्षा और निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है।