मनोरंजन

‘सैयारा’ की आंधी में उड़ गये सलमान, फिल्म ने बनाया एक और रिकॉर्ड

Box Office अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू फिल्म से मचाया धमाल

नई दिल्ली : अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू फिल्म से धमाल मचा दिया है. फिल्म रिकॉर्ड कमाई कर रही है. फिल्म को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. लोगों के इमोशनल वीडियोज थिएटर से सामने आ रहे हैं. फिल्म 4 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. फिल्म ने पांचवें दिन 4.34 करोड़ (2 बजे तक) की कमाई की है. अभी रात के शोज की कमाई का आंकड़े आने बाकी हैं. फिल्म का नाइट शोज अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. इस हिसाब से फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 111.09 करोड़ हो गया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. इसी के साथ फिल्म ने सलमान खान की सिकंदर के लाइफटाइम कलेक्शन (110.1 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.

वहीं फिल्म ने पहले ही अक्षय कुमार की केसरी 2 के लाइफटाइम घरेलू कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था. वहीं आलिया भट्ट और वरुण धवन की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (70 करोड़) और जाह्नवी कपूर की धड़क (73 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है. ये फिल्म मोहित सूरी के सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग रही है. वहीं फिल्म ने 4 दिनों में (ओपनिंग वीकेंड) 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर पहली रोमांटिक फिल्म बन गई है. बता दें कि सैयारा ने 21.5 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 23.5 करोड़ का कलेक्शन किया.

Related Articles

Back to top button