पेशाब को ‘प्रसाद’ बताकर पिलाता, महिलाओं को बैड टच करता था ढोंगी बाबा!

महाराष्ट्र में एक ढोंगी बाबा का घिनौनी करतूत उजागर
छत्रपति संभाजीनगर : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला और घिनौना मामला सामने आया है। यहां एक ढोंगी बाबा संजय पगार (49) मासूम लोगों को संतान प्राप्ति के नाम पर डंडे मारता था, जूते चटवाता, पैर मुंह में धरता और अपना पेशाब तक प्रसाद बताकर पिलाता था। चौंकाने वाली बात यह है कि लोग अंधविश्वास में आकर इस पेशाब को खुशी-खुशी पीते भी थे। यह मामला छत्रपति संभाजी नगर जिले के वैजापुर तहसील के शिऊर गांव का है। ढोंगी बाबा संजय पगार लोगों को बेवकूफ बनाकर इलाज के नाम पर कई गंदे और अमानवीय कारनामे करता था। चाहे संतान न होना हो, शादी में अड़चन आना हो, शराब की लत हो या भूत-प्रेत बाधा हो, इन सबका इलाज करने के नाम पर यह बाबा महिला या पुरुष, किसी को भी नहीं बख्शता था।
संजय पगार लोगों से अपने जूते को उनके मुंह में पकड़वाकर चबाने को कहता था। वह उन्हें डंडों से पीटता था, और हद तो तब हो जाती थी जब वह अपनी पेशाब बोतल में भरकर लोगों को पीने के लिए देता था। संतान न होने, शराब छुड़ाने या भूतबाधा जैसी समस्याओं से आए लोगों को वह गंदी गालियां देता, महिलाओं को अनुचित तरीके से छूता, अपने जूते चबाने को कहता, डंडों से पीटता, पेड़ की पत्तियां जबरन खिलाता और अपना पेशाब पिलाने जैसा घिनौने काम करता था। इन सब के बदले वह लोगों से पैसे भी वसूलता था।
इस पाखंडी बाबा के पूरे खेल का खुलासा तब हुआ जब अंधश्रद्धा निर्मूलन संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने कैमरे में उसके इन कारनामों को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उन्होंने संबंधित पुलिस स्टेशन में इस पाखंडी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद विभिन्न धाराओं के तहत बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस कार्रवाई का पता चलते ही यह ढोंगी धर्मगुरु अपने कुछ अनुयायियों के साथ भाग गया और अभी भी फरार है। पुलिस बाबा की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। यह घटना अंधविश्वास के नाम पर मासूम लोगों के शोषण का एक जीता-जागता उदाहरण है जिस पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।