देश-विदेश

नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात, बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने सभी घरेलु उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। अब बिहार में 125 यूनिट बिजली पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। राज्य सरकार ने इसे शत-प्रतिशत सब्सिडी नाम दिया है। लेकिन, आम भाषा में कहें तो यह घरेलु उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव के अनुसार, बिहार में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 86 लाख 60 हजार है। इनमें 125 यूनिट तक बिजली की मासिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 67 लाख 94 हजार है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 90 प्रतिशत है। इन उपभोक्ताओं को अब बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। इससे अधिक यानी 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने पर बिजली पर पहले से लागू टैरिफ के हिसाब से बिजली का बिल देना होगा। इधर, सरकार के इस नए एलान के बाद उपभोक्ताओं के खुशी की लहर है।

Related Articles

Back to top button