उत्तराखंड

कांवड़ मेला : पांच दिन में 80 लाख श्रद्धालु पहुंचे हरिद्वार

हरिद्वार : कांवड़ पटरी मार्ग से हाईवे तक कांवड़ यात्रियों के जत्थे आ नजर रहे हैं। प्रतिदिन कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। एक दिन में सोमवार को 25 लाख कांवड़ यात्री रवाना हुए। श्रावण मास के पहले सप्ताह में ही कांवड़ मेला पूरे शबाब पर पहुंच गया है। आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ रहा है कि हरिद्वार से लेकर गंगनहर पटरी और हाईवे तक सिर्फ शिवभक्तों की कतारें नजर आ रही हैं। पांच दिन के अंदर 80 लाख 90 हजार कांवड़ यात्री अपने गंतव्य को लौट गए हैं।

कांवड़ मेले की आधिकारिक शुरुआत 11 जुलाई से मानी गई है, लेकिन इससे पहले ही शिवभक्त हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए थे। प्रशासन ने 10 जुलाई से कांवड़ियों की गिनती शुरू की थी। पुलिस प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक 10 जुलाई से लेकर मंगलवार शाम छह बजे तक कुल 80 लाख 90 हजार कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button