उत्तर प्रदेशराज्य
Varanasi Breaking : सावन की तैयारी को लेकर पुलिस कमिश्नर सड़क पर उतरे

वाराणसी : शहर में सावन की तैयारी को लेकर बुधवार को पुलिस कमिश्नर सड़क पर उतरे। इस दौरान ने पुलिस कमिश्नर ने कैंट रेलवे स्टेशन के सामने निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क की खुदाई और गंदगी को लेकर नाराजगी जताई और संबंधित विभागों को जल्द व्यवस्थाओं को ठीक करने का मौके से निर्देश दिया।

पुलिस कमिश्नर ने सड़क पर वाहन खड़ा कर जाम लगाने वालो पर मुकदमा दर्ज करने और वाहन सीज करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वेश्यावृति और डग्गामार वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश भी दिया। उल्लेखनीय है कि सावन महीने में श्रद्धालुओं की सुगमता को लेकर पुलिस महकमा सक्रिय किया गया।