Mathura : गिरिराजजी की परिक्रमा को उमड़ रहा आस्था का सैलाब

मथुरा : मुड़िया मेला में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। गिरिराजजी की परिक्रमा के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। मुड़िया मेला में श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए परिवहन निगम की एक हजार से अधिक बसें लगी हुई हैं। इसके साथ ही मथुरा से गोवर्धन के लिए भी बसों का संचालन किया जा रहा है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बस और श्रद्धालुओं के चलते शहर के साथ-साथ गोवर्धन चौराहा पर हर समय जाम की स्थिति बनी हुई है। ट्रैफिक व सिविल पुलिसकर्मी जाम खुलवाने को खूब पसीना बहा रहे हैं, लेकिन जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पा रही हैं। चार जुलाई से शुरु हुए मुड़िया मेले में धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। शहर के रेलवे ग्राउंड में बसों के ठहराव की व्यवस्था की गई है, लेकिन यहां बारिश के कारण पानी भर गया। गोवर्धन चौराहा के साथ नए बस अड्डा, बीएसए रोड, पुराना बस अड्डा तो जैसे जाम के प्रमुख स्थल बन गए हैं।
विज्ञापन
मुड़िया पूर्णिमा मेले में आईं बसों के ठहराव के लिए प्रशासन ने रेलवे ग्राउंड में बसों के ठहराव की व्यवस्था की है। लगातार हो रही बारिश के कारण रेलवे ग्राउंड में पानी भर गया है और कीचड़ हो गई है। चालक यहां बस खड़ी करने से परहेज कर रहे हैं। सोमवार को एक बस रेलवे ग्राउंड में कीचड़ में फंस गई। इसे निकालने के लिए आई यातायात पुलिस की क्रेन भी कीचड़ में फंस गई। जैसे-तैसे करके पहले क्रेन को निकाला गया। इसके बाद बस को बाहर निकाला। कीचड़ में फंसने के कारण चालक बस को रेलवे ग्राउंड के स्थान पर स्टेट बैंक चौराहा रोड, मछली फाटक फ्लाईओवर के नीचे, माल गोदाम रोड आदि पर खड़ा कर रहे हैं। इस कारण भी जाम लग रहा है। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने मंगलवार को मछली फाटक फ्लाईओवर के नीचे और स्टैंड बैंक रोड पर खड़ी रोडवेज की बसों को हटाकर रेलवे ग्राउंड पहुंचाया।