मनोरंजन

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2’ में फिर तुलसी के रोल में दिखेंगी स्मृति ईरानी

नई दिल्ली : एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है. 25 साल बाद एक बार फिर स्मृति ईरानी सीरियल में तुलसी विरानी के किरदार में दिखेंगी. इसे लेकर दिग्गज एक्ट्रेस ने अपनी खुशी और फीलिंग्स शेयर की है. उन्होंने बताया है कि इस सीरियल ने उनकी जिंदगी में बहुत अहम भूमिका अदा की है. स्मृति ईरानी ने कहा- ‘कुछ सफर पूरी तरह से एक सर्कल में आते हैं, पुरानी यादों के लिए नहीं, बल्कि किसी मकसद के लिए. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में वापसी करना सिर्फ एक किरदार में वापस जाना नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी की तरफ वापसी है जिसने भारतीय टेलीविजन को फिर से परिभाषित किया और मेरी जिंदगी को नया आकार दिया.’

स्मृति ईरानी ने आगे कहा- ‘इसने (शो ने) मुझे कमर्शियल सक्सेस से कहीं ज्यादा दिया. इसने मुझे लाखों घरों से जुड़ने का मौका दिया, एक पीढ़ी के इमोशनल ताने-बाने में जगह दी. तब से 25 सालों में, मैंने दो पावरफुल प्लेटफॉर्म- मीडिया और पब्लिक पर काम किया है. जिनमें से हर एक का अपना इंफ्लुएंस है, हर एक के लिए अलग तरह की कमिटमेंट की जरूरत होती है. आज मैं एक ऐसे चौराहे पर खड़ी हूं जहां एक्सपीरियंस इमोशन से मिलता है और क्रिएटिविटी मजबूत विश्वास से मिलती है. स्मृति ईरानी कहती हैं- मैं सिर्फ एक एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान के रूप में वापस आई हूं जो कहानी कहने की पावर में बदलाव लाने, कल्चर की हिफाजत करने और हमदर्दी पैदा करने में भरोसा करती है. इस अगले चैप्टर में योगदान देकर, मैं क्योंकि सास भी कभी बहू की विरासत का सम्मान करना चाहती हूं और एक ऐसे फ्यूचर को आकार देने में मदद करना चाहती हूं जहां भारत के क्रिएटिव इंडस्ट्री को न सिर्फ सम्मानित किया जाए, बल्कि उन्हें असल में मजबूत बनाया जाए.

Related Articles

Back to top button