देश-विदेश

दावा : कांग्रेस ने AJL को बेचने नहीं बल्कि बचाने की कोशिश की

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल के वकील के बयान से नया मोड़

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस में शनिवार को कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट आर.एस. चीमा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्तियों को बेचने की नहीं, बल्कि संस्थान को बचाने की कोशिश की थी। उन्होंने यह भी कहा कि एजेएल सिर्फ एक अखबार नहीं, बल्कि देश की आजादी की लड़ाई से जुड़ी विरासत है, जिसे दोबारा खड़ा करना जरूरी था।

चीमा ने विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के सामने अपनी दलीलें रखते हुए कहा कि एजेएल कोई मुनाफा कमाने वाली कंपनी नहीं थी। इसे 1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरू, जेबी कृपलानी, रफी अहमद किदवई और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने मिलकर शुरू किया था। इसका उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना था, न कि व्यापार करना। राहुल गांधी के वकील ने कहा कि आजादी के बाद एजेएल कभी भी मुनाफे वाली संस्था नहीं रही। कांग्रेस सिर्फ इतना चाहती थी कि यह संस्था दोबारा सक्रिय हो जाए और अपने मूल उद्देश्य पर लौटे।

Related Articles

Back to top button