उत्तर प्रदेशराज्य

बेलांव घाट डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरी

15 साल बाद आया फैसला, एमपी एमएलए कोर्ट ने माना निर्दोष

जौनपुर : पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 15 वर्ष पूर्व हुए डबल मर्डर केस में एमपी एमएलए कोर्ट ने निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया है.जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के बेलांव घाट पर ठेकेदारी के विवाद को लेकर एक अप्रैल 2010 की सुबह संजय निषाद व नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में तत्कालीन सांसद धनन्जय सिंह, आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था.

मामले में पुलिस ने सभी को क्लीन चिट दे दिया था. बाद में सीबीसीआईडी ने जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था. एडीेजे प्रथम एमपी सिंह की अदालत में मामले में विचारण चल रहा था.अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व में चारों आरोपियों का बयान दर्ज हो गया था. बयान में सभी ने खुद को निर्दोष बताया था. पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उन्हें राजनीतिक विद्वेषवश फंसाये जाने की बात कही थी. गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कुल चारों आरोपी बरी हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button