
उत्तरकाशी : पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। हिमाचल प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बारिश आफत बनकर बरसी है। यहाँ बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में एक निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8 से 9 मजदूर लापता हो गए हैं जिनकी तलाश में राहत और बचाव अभियान जारी है। जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ SDRF और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार तहसील बड़कोट में सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना हुई है जहाँ एक निर्माणाधीन होटल की साइट पर काम कर रहे 8 से 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से यहाँ लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी और ये मजदूर टेंट लगाकर काम कर रहे थे लेकिन रविवार सुबह से उनका कोई अता-पता नहीं है।