देश-विदेश

रूस का क्रोध चरम पर, यूक्रेन पर दागे 500 मिसाइल-ड्रोन

मास्को : रूस का सबसे बड़ा हवाई हमले में यूक्रेन लड़ाकू विमान ध्वस्त कर दिया और पायलट सहित 7 दुश्मन ढेर कर दिया। यूक्रेन ने बताया कि एक F-16 लड़ाकू विमान रूस के भीषण मिसाइल और ड्रोन हमले में गिर गया। यह हमला रूस द्वारा अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों का प्रयोग किया गया। रूस ने एक ही रात में 500 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें यूक्रेन के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य हिस्सों पर दागीं। हमले में 477 ड्रोन और डिकॉय (झांसा देने वाले उपकरण) और 60 मिसाइलें शामिल थीं।

यूक्रेनी वायुसेना ने इनमें से 249 हवाई लक्ष्यों को मार गिराया और शेष को इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के जरिए निष्क्रिय किया गया। कम से कम छह नागरिक घायल हुए हैं और कई घर व बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि पायलट ने हमले के दौरान 7 हवाई लक्ष्यों को मार गिराया । जब वह सातवां टारगेट गिरा रहे थे, तभी उनका F-16 विमान क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी ऊंचाई तेजी से घटने लगी। पायलट ने अंतिम क्षणों तक कोशिश की कि विमान किसी घनी आबादी वाले इलाके पर न गिरे । दुर्भाग्यवश वह समय पर बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौके पर ही शहादत हो गई।

Related Articles

Back to top button