ऐतिहासिक रथयात्रा मेला की तैयारी पूरी, 27 से 29 जून तक चलेगा

पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने प्रेसवार्ता में दी विस्तार से जानकारी
वाराणसी : काशी की लक्खा मेले में शुमार रथयात्रा मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। मेले में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा मेले में तीन दिन रथयात्रा पर रहते हैं। यह रथयात्रा 27 जून से 29 जून तक चलेगी। काशी की रथयात्रा लगभग 225 वर्षों से लगातार मनाई जा रही है। आपको बता दें कि 26 जून शाम भगवान जगन्नाथ की भव्य डोली यात्रा असी नदी के किनारे स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा के लिए निकलेगी। इस यात्रा में ताशा, 50 डमरूवादक, 200 ध्वजवाहक और भगवान की डोली उठाने वाले भक्त पारंपरिक वेशभूषा में शामिल रहेंगे।

रथयात्रा मेले को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में जगन्नाथजी ट्रस्ट के न्यासी अध्यक्ष, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा 15 दिन के स्वास्थ्य लाभ के बाद मंदिर से निकलकर भक्तों के बीच पहुंचेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि ओडिशा के जगन्नाथ पुरी से शुरू हुई यह परंपरा काशी में पूज्य तेजो ब्रह्मचारी जी ने लगभग 225 वर्ष पहले शुरू की थी. भव्य रथयात्रा मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें प्रशासन, न्यासीगण और भक्तजनों का पूर्ण सहयोग रहा है. भगवान जगन्नाथ के रथ को रंग-रोगन कर तैयार कर लिया गया है।