देश-विदेश

Prasad Politics : ममता एक तो बीजेपी ने बढ़ा दिए दो कदम

पश्चिम बंगाल में हिन्‍दू वोट बैंक को साधने का नया दांव

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में राजनीति अपने चरम पर है. विपक्षी बीजेपी सत्‍तारूढ़ टीएमसी और इसकी नेता मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार तुष्टिकरण का आरोप लगाती रही है. अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सियासत अब करवट बदलने लगी है. हालात को देखते हुए अब मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी रामनवमी से लेकर दुर्गा पूजा तक में एक्टिव रहने लगी हैं. सीएम ममता अब भगवान जगन्‍नाथ की सालाना होने वाली रथयात्रा को लेकर भी सक्रिय हो गई हैं. उन्‍होंने दीघा स्थित जगन्‍नाथ मंदिर का प्रसाद पूरे पश्चिम बंगाल में बांटने का ऐलान किया. अब बीजेपी इसमें पीछे कैसे रह सकती है. भाजपा के सीनियर लीडर और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ऐसी घोषणा कर डाली है, जिसे ममता बनर्जी की प्रसाद पॉलिटिक्‍स की काट बताया जा रहा है.

दरअसल, ममता बनर्जी की दीघा के जगन्‍नाथ मंदिर का प्रसाद पूरे बंगाल में बांटने की घोषणा के बाद प्रदेश की राजनीति में अचानक नई सुगबुगाहट सी आ गई. भाजपा ने ममता के इस दांव की नई काट ढूंढ ली. पार्टी के दिग्‍गज नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी बड़ी घोषणा कर डाली. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी पुरी जगन्‍नाथ रथयात्रा का प्रसाद पूरे पश्चिम बंगाल में बंटवाएगी. बता दें कि भगवान जगन्‍नाथ का सबसे बड़ा मंदिर पुरी में ही स्थित है. यहां भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा में हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसके अलावा देश के अन्‍य हिस्‍सों में स्थित जगन्‍नाथ मंदिरों में भी रथयात्राएं निकाली जाती हैं. विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले टीएमसी और भाजपा की इस प्रसाद पॉलिटिक्‍स के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

दरअसल, ममता बनर्जी पर लगातार तुष्टिकरण के आरोप लगते रहते हैं. बीजेपी अक्‍सर इस मसले को उठाती रहती है. पिछले कुछ महीनों से ममता बनर्जी बीजेपी के इस आरोप की धार को कुंद करने के लिए अनेक तरह के प्रयास कर रही हैं. उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब उन्‍होंने दीघा जगन्‍नाथ मंदिर का प्रसाद पूरे बंगाल में बांटने की प्‍लानिंग की घोषणा की है. ममता बनर्जी की प्रसाद पॉलिटिक्‍स को बेअसर करने के लिए सुवेंदु अधिकारी ने पुरी के जगन्‍नाथ मंदिर का प्रसाद वितरण कराने की घोषणा कर दी है. दरअसल, इसके पीछे पश्चिम बंगाल में हिन्‍दू वोट बैंक की राजनीति है. बीजेपी लगातार मुखर होकर हिन्‍दुओं की बात करती रही है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार, पश्चिम बंगाल की आबादी में हिन्‍दुओं की हिस्‍सेदारी तकरीबन 70 फीसद तक है. ऐसे में कोई भी पार्टी इतनी बड़ी आबादी को इग्‍नोर करना पॉसिबल नहीं है.

Related Articles

Back to top button