ऑपरेशन सिंधु : ईरान और इजराइल से 3100 भारतीय लाए गए

इनमें नेपाली और श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल
नई दिल्ली : ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष के बीच ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत ने मंगलवार को 1100 से ज्यादा नागरिकों को निकाला। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंधु के तहत निकाले गए लोगों की संख्या 3170 हो गई है।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को दो चार्टर्ड फ्लाइट्स में 573 भारतीयों, तीन श्रीलंकाई और दो नेपाली नागरिक ईरान से निकाले गए। ईरान से नए जत्थों के साथ, भारत अब तक फारस की खाड़ी के देश से 2,576 भारतीयों को वापस ला चुका है। इजराइल से 161 भारतीयों का पहला समूह जॉर्डन सड़क मार्ग से पहुंचा और मंगलवार सुबह 8.20 बजे अम्मान से चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुंचा। इजराइल से जॉर्डन गए 165 भारतीयों के एक ग्रुप को अम्मान से सी-17 विमान से दिल्ली लाया गया। इसके अलावा, इजराइल से मिस्र पहुंचे 268 भारतीयों के एक अलग जत्थे को शर्म-अल-शेख से सी-17 विमान से निकाला गया और सुबह 11 बजे नई दिल्ली पहुंचाया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि 11 बैच में ईरान से करीब 2576 लोगों को इवैक्यूएशन हुआ है।
ईरानी हमलों के कारण फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ी
सोमवार को ईरान के अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमले के कारण इजराइल से जॉर्डन, फिर अम्मान से रवाना हुई फ्लाइट को कुवैत डायवर्ट कर दिया गया, क्योंकि एयर स्पेस बंद हो गया था। इससे पहले ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार ने सोमवार को ईरान के मशहद से 290 भारतीय और एक श्रीलंकाई नागरिक को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया। इस तरह अब तक बचाए गए भारतीयों की कुल संख्या 2003 हो गई है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने बताया भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु के हिस्से के रूप में अगले दो से तीन दिनों में ईरान से तीन एक्स्ट्रा इवैक्यूएशन फ्लाइट्स निर्धारित की हैं। 6 खाड़ी देशों में 90 लाख से ज्यादा भारतीय हैं। सबसे ज्यादा 35.5 लाख UAE, 26 लाख सऊदी अरब, 11 लाख कुवैत, 7.45 लाख कतर, 7.79 लाख ओमान और 3.23 लाख बहरीन में हैं।