देश-विदेश

13वीं बार RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू, 5 जुलाई को होगी ताजपोशी

पटना : लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। 5 जुलाई को लालू यादव की राजद के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होगी। इस पद के लिए सिर्फ लालू प्रसाद यादव ने ही नामांकन दाखिल किया था। पटना में मंगलवार को RJD के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वी ने लालू के चुने जाने का ऐलान किया। जम्मू में पुलिस ने एक चोर को जूते की माला पहनाई और उसे शहर में घुमाया। कुछ देर के लिए चोर को पुलिस की गाड़ी के बोनट पर भी बिठाया। बख्शी नगर पुलिस स्टेशन के SHO के मुताबिक आरोपी एक गैंग का सदस्य है।कुछ दिन पहले इसने 40 हजार रूपए की लूट को अंजाम दिया था। आरोपी ने पीड़ित पर चाकू से हमला भी किया था।

हिमाचल हाईकोर्ट को 15 दिन के भीतर दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कोर्ट को यह धमकी ईमेल से मिली। शिमला पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। उधर, गुजरात हाईकोर्ट और राजकोट कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाईकोर्ट के मेन गेट को बंद कर तलाशी शुरू कर दी गई है। दोनों जगह पुलिस और बम निरोधक दस्ते पहुंच गए हैं। सर्चिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button