मनोरंजन
20 साल बाद फिर से रिलीज होगी विद्या बालन की ‘परिणीता’

मुंबई : वर्ष 2005 में अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म फिल्म ‘परिणीता’ रिलीज हुई थी। अब निर्माताओं ने फिल्म का नया ट्रेलर दोबारा रिलीज करके प्रशंसकों को चौंका दिया है। इस बार यह फिल्म दर्शकों को शानदार अनुभव दे सकती है। विद्या बालन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2005 से की थी और उनकी पहली फिल्म का नाम था ‘परिणीता’। अब यह फिल्म दोबारा थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में एक बार फिर से सैफ अली खान और विद्या बालन का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। साथ ही ट्रेलर की क्वालिटी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इसके अलावा ‘पिया बोले’ सॉन्ग क्लासिक मूवी का एहसास करा रहा है।