उत्तर प्रदेशराज्य

Agara : रक्षाबंधन से पहले योगी दे रहे सस्ते आवास का तोहफा

सीएम आज करेंगे लाॅचिंग, जानें क्या है खासियत

आगरा : जिस नई टाउनशिप अटलपुरम की लाॅन्चिंग सीएम योगी आज करने जा रहे हैं, वो बेहद खास है। खास इसलिए भी है कि इस आवासीय योजना में हाई सोसाइटी जैसी सुविधाएं भी मिल रही है। आगरा विकास प्राधिकरण ने 36 साल बाद अटलपुरम नाम से ये आवासीय टाउनशिप तैयार की है। ये लगभग 22.42 अरब रुपये से विकसित होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर दो बजे अटलपुरम टाउनशिप की लाॅन्चिंग करेंगे। इसके बाद भूखंडों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। भूखंडों का आवंटन लॉटरी से होगा। तीन चरण और 11 सेक्टर में विकसित होने वाली इस टाउनशिप में अत्याधुनिक सुविधायुक्त कन्वेंशन सेंटर के साथ कई सुविधाएं मिलने जा रही हैं।

ये होंगी सुविधाएं

  • अत्याधुनिक सुविधायुक्त कन्वेंशन सेंटर
  • मैरिज लॉन, क्लब हाउस, डाकघर, पुलिस चौकी
  • जूनियर हाईस्कूल और इंटर कॉलेज, हेल्थ सेंटर
  • सीसीटीवी, विद्युत उपकेंद्र, स्कॉडा सेंटर, पार्क ताजमहल से 12, हवाई अड्डे से 15 किमी. की दूरी
    अटलपुरम टाउनशिप ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई गांव में बन रही है। इसकी ताजमहल से 12 किमी. और हवाई अड्डे से 15 किमी. दूरी है। ईदगाह बस स्टैंड और कैंट रेलवे स्टेशन से 12 किमी. दूरी पर स्थित अटलपुरम के पास भांडई रेलवे जंक्शन होगा। इसे एनएच-44 के अलावा इनर रिंग रोड के रास्ते लखनऊ और नोएडा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा।

जानिए आवेदन और पंजीकरण शुल्क
पहले चरण में सेक्टर-1 में 322 भूखंड हैं। लाॅन्चिंग के बाद भूखंड खरीद के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन एडीए की वेबसाइट www.adaagra.org.in और https://janhit.upda.in के माध्यम से किए जाएंगे। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग को भूखंड मूल्य का 10प्रतिशत और आरक्षित वर्ग को 5प्रतिशत पंजीकरण शुल्क जमानत राशि के रूप में जमा कराना होगा। 1100 रुपये ब्रोशर का शुल्क है। लॉटरी में भूखंड नहीं मिलने पर जमानत राशि वापस हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button