उत्तर प्रदेशराज्य

ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर चलेगा गैंगस्टर, जरूरत पड़ी तो NSA भी लगेगा : योगी

बिना अनुमति ड्रोन संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई

बोले सीएम, अफवाह फैलाने या डर पैदा करने की कोशिश को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, प्रमुख सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक को हर जिले में ड्रोन गतिविधियों की समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश, ड्रोन के दुरुपयोग पर सख्ती: प्रदेश में ड्रोन मॉनीटरिंग सिस्टम और कड़ी निगरानी के निर्देश

लखनऊ : यूपी में ड्रोन के जरिये दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम योगी के कार्यालय ने दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (NSA)भी लगाया जाएगा। कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बिना अनुमति के ड्रोन चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने कहा, अफवाह फैलाने या डर पैदा करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना अनुमति ड्रोन संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। प्रमुख सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक को हर जिले में ड्रोन गतिविधियों की समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं।

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के गांवों से लेकर उत्‍तराखंड तक नीले लाइट वाले ड्रोन की दहशत पहुंच गई। ग्रामीणों का आरोप है कि चोर पहले ड्रोन से रेकी कर रहे, इसके बाद घर साफ कर दे रहे। कई गांवों में रात भर लोग हथियारों के साथ पहरा देते हैं। इस बीच, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सख्‍त रुख अपनाया है। उन्‍होंने ड्रोन से दहशत फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बिना इजाजत ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मेरठ पुलिस ने सोशल मीडिया पर ड्रोन कैमरों की वीडियो पोस्ट करने और अफवाह फैलाने के मामले में सख्ती बढ़ा दी है, जिसमें 28 पोस्ट को चिह्नित कर 16 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं और 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में अफवाह फैलाने या डर पैदा करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को हर जिले में ड्रोन गतिविधियों की समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि ड्रोन के दुरुपयोग पर सख्ती बरती जाए।

Related Articles

Back to top button