देश-विदेश

PM किसान निधि की 20वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार ने 20वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में भेज दी है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं, तो अपने खाते की जांच जरूर कर लें. इस बार भी पात्र किसानों को 2000 की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 20वीं किस्त वाराणसी से जारी की। पीएम किसान ​योजना केंद्र सरकार की एक बड़ी पहल है, जिसके तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है- हर चार महीने में 2000. अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी थीं और अब 20वीं किस्त भी किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है.

सरकार ने बताया कि इस 20वीं किस्त से करीब 9.26 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचा है. सरकार ने इस बार भी 2000 की राशि उनके खातों में सीधे भेजी है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी और अन्य ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली थीं, उन्हें यह राशि मिल चुकी है. सरकार ने इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी कर दी है. बिना ई-केवाईसी के किसी भी लाभार्थी को किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. यदि आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो निकटतम ई—सेवा केंद्र या योजना की वेबसाइट पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

चेक करें कि पैसा आया या नहीं?
यदि आपको अभी तक पैसा नहीं मिला है, तो घबराएं नहीं. कभी-कभी बैंक की प्रक्रिया में देरी हो सकती है. साथ ही, वेबसाइट पर जाकर यह भी जांच लें कि आपके दस्तावेज पूरे हैं या नहीं. किसी भी समस्या की स्थिति में आप अपने क्षेत्र के कृषि विभाग या CSC सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं.
PM-KISAN की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
Know Your Status या “Beneficiary Status” पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालें.
ओटीपी वेरीफाई करें और स्क्रीन पर दिखेगा कि पैसा ट्रांसफर हुआ या नहीं.

Related Articles

Back to top button