खेल

यूपी पुलिस का दबदबा, 10 स्वर्ण सहित 27 पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियन

28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर (बी) एथलेटिक्स चैंपियनशिप
मेजबान लखनऊ 5 स्वर्ण सहित नौ पदकों के साथ उपविजेता

लखनऊ : यूपी पुलिस के एथलीटों ने 28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर (बी) एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, 8 रजत व 9 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल विजेता होने का गौरव हासिल किया। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ के सिंथेटिक एथलेटिक्स स्टेडियम पर आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे व अंतिम दिन मेजबान लखनऊ 5 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य पदकों के साथ उपविजेता रहा। वहीं मेरठ को 3 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य पदकों के साथ तीसरा स्थान मिला। पहले दिन महिला 5000 मी.दौड़ में अव्वल रही लखनऊ की नंदनी गुप्ता ने आज महिला 10000 मी.दौड़ में 35:21.14 मिनट के शानदार समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। दूसरे दिन पुरुष 3000 मी.स्टीपल चेज में लखनऊ शाहरुख खान ने 8:46.92 की शानदार फिनिश के साथ स्वर्ण पदक जीता।

दूसरी ओर आगरा की विनीता गुर्जर व अलीगढ़ की नीरू पाठक ने भी अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। विनीता गुर्जर ने महिला 1500 मीटर दौड़ में 4:31.85 के समय के साथ स्वर्ण जीता, जिन्होंने पहले दिन 800 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया था। महिला 400 मीटर दौड़ में अलीगढ़ की नीरू पाठक ने 53.38 के समय के साथ स्वर्ण जीता, जिन्होंने एक दिन पहले 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया था। दूसरे व अंतिम दिन के लिए यूपी पुलिस के लिए निधि ने महिला लंबी कूद (6.33 मी) और आकाश ग्रेवाल ने पुरुष शॉटपुट (18.07 मी) में स्वर्णिम सफलता हासिल की। पुरुष त्रिकूद में यूपी एसोसिएशन के प्रदीप कुमार और यूपी पुलिस के सचिन गुर्जर दोनों ने समान 15.53 मी. की दूरी तय की लेकिन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रदीप पहले व सचिन दूसरे स्थान पर रहे।

मेरठ की विधि ने महिला शॉटपुट में 14.91 मीटर की दूरी फेंककर स्वर्ण पदक जीता जबकि रामपुर के रितिक चौधरी ने पुरुष 400 मीटर दौड़ में 47.61 के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शुक्ला ने पुरस्कार वितरित किए ओर और विजेताओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव संदीप, विनीता, सोनू, जिला सचिव जय सिंह, अंतरराष्ट्रीय कोच मोहम्मद रुस्तम खान, आयोजन सचिव बी. राम वरुण और तकनीकी समिति के चेयरमैन अनु कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button