उत्तर प्रदेशराज्य

2248 करोड़ की 53 परियोजनाओं का काशी को मिलेगा तोहफा

पीएम मोदी 2 अगस्त को करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

भाजपा कार्यकर्ता जुटे तैयारियों में, मंडल स्तर पर हो रही सक्रिय बैठकों की श्रृंखला, सेवापुरी के बनौली (कलिकाधाम) में आयोजित होगी विशाल जनसभा, 266 करोड़ की लागत से बनी चांदपुर-लोहता-भदोही फोरलेन जनता को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंडरग्राउंड केबलिंग व कई अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास भी होगा

सुरेश गांधी

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को अपने 51वें काशी दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान काशीवासियों को एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से विकास की बहुप्रतीक्षित सौगात मिलने जा रही है। इस एक दिवसीय दौरे में वे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कलिकाधाम) में आयोजित एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे और 2248 करोड़ रुपये की लागत वाली 54 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस ऐलान के बाद जिलेभर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है और पार्टी संगठन द्वारा मंडल स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। जनसभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बैठकों, जनसंपर्क अभियानों और स्वच्छता कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। खास यह है कि इस बार की परियोजनाएं काशी को केवल आध्यात्मिक राजधानी नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर हब के रूप में विकसित करने की दिशा में निर्णायक कदम मानी जा रही हैं।

इस दौरे में प्रधानमंत्री सबसे बड़ी परियोजना के रूप में चांदपुर से लोहता होकर भदोही को जोड़ने वाली 35 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क को जनता को समर्पित करेंगे। यह सड़क 266 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है। यह मार्ग न केवल क्षेत्रीय यातायात को सुगम बनाएगा बल्कि भदोही और वाराणसी के बीच आर्थिक और सामाजिक संपर्क को भी मजबूत करेगा। काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने जानकारी दी कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के कई जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। बनारस को स्मार्ट सिटी, धार्मिक पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर हब के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

54 परियोजनाएंः विकास का विस्तृत खाका
पीएम मोदी इस दौरान 38 परियोजनाओं का शिलान्यास (लागतः 1611 करोड़) और 16 परियोजनाओं का लोकार्पण (लागतः 637 करोड़ रुपये) करेंगे। प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं :
होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, जिसकी लागत 55 करोड़ रुपये से अधिक है।
एलटी कॉलेज परिसर में राजकीय लाइब्रेरी का निर्माण।
शहरी क्षेत्रों में बिजली की अंडरग्राउंड केबलिंग योजना।
सारनाथ स्थित केंद्रीय तिब्बती उच्च शिक्षा संस्थान परिसर में सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जिसकी लागत 50 करोड़ रुपये है और जिसमें 45 बेड की सुविधा होगी।

पीएम के हालिया काशी दौरे और सौगातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा पिछले कुछ महीनों में उनके द्वारा किए गए कई काशी दौरों की कड़ी है :-
11 अप्रैल 2025ः 3884 करोड़ की 44 परियोजनाएं
20 अक्टूबर 2024ः 6700 करोड़ की योजनाएं
18 जून 2024ः 20,000 करोड़ की राष्ट्रीय परियोजनाएं, किसानों को 9.26 करोड़ की सम्मान निधि

संगठन और प्रशासन तैयार
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि “प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा, मंच व्यवस्था, जनसंपर्क और यातायात प्रबंधन को लेकर सभी विभागों को निर्देशित कर दिया गया है।” उन्होंने बताया कि यह दौरा न केवल वाराणसी के बुनियादी ढांचे को मजबूती देगा, बल्कि पूर्वांचल के विकास को भी नई रफ्तार देगा।

प्रधानमंत्री का काशी से गहरा नाता
काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 50 से अधिक बार वाराणसी आ चुके हैं। हर दौरे के साथ काशी को विकास की एक नई धारा मिली है। श्री पटेल ने कहा कि “प्रधानमंत्री का यह दौरा भी जनकल्याणकारी योजनाओं की नई सौगात लेकर आ रहा है। इससे काशी की आध्यात्मिक गरिमा और आधुनिक विकास का संतुलन और सशक्त होगा।“

भाजपा मंडल स्तर पर जुटी तैयारियों में
सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंसा मंडल में रविवार को एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को तैयारियों की रूपरेखा दी गई। श्री पटेल ने बैठक में कहा, “बनौली मंडल जनसभा स्थल के बेहद समीप है, इसलिए यहां के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हर घर तक संपर्क करें, अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें।“

स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया संदेश
बैठक के उपरांत जंसा स्थित एक प्राचीन मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान भी चलाया। इससे कार्यकर्ताओं ने साफ संदेश दिया कि प्रधानमंत्री के ’स्वच्छ भारत’ अभियान को स्थानीय स्तर पर भी गंभीरता से लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button