देश-विदेश
पाकिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 266 लोगों की गई जान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में जारी भारी मानसून की बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में देशभर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हुई है और 17 लोग घायल हुए हैं। अब तक की कुल मौतों की संख्या 266 हो गई है। यह जानकारी पाकिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की ताजा रिपोर्ट में दी गई है।
हालिया आठ मौतों में से तीन खैबर पख्तूनख्वा में हुईं, जहां पांच लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, इस्लामाबाद और पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान में दो-दो मौतें हुईं, जबकि सिंध में एक व्यक्ति की जान गई। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून सीजन की शुरुआत जून के अंत में हुई थी, तब से अब तक देशभर में 94 पुरुष, 46 महिलाएं और 126 बच्चों सहित कुल 266 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 628 लोग बारिश और उससे संबंधित हादसों में घायल हुए हैं।